
सितंबर का महीना शुरू होते ही आपकी जेब और निवेश से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं। बैंक, सरकार और वित्तीय संस्थानों द्वारा किए गए ये नियम सीधे आम लोगों पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं 1 सितंबर से कौन-कौन से बदलाव होने जा रहे हैं–
1. ITR फाइल करने की नई डेडलाइन
आयकर विभाग ने इस साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की डेडलाइन 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। यानी टैक्सपेयर्स को 46 दिन की अतिरिक्त राहत मिली है। जिन खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है, वे 15 सितंबर तक ITR फाइल कर सकते हैं, जबकि ऑडिट वाले खातों के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 है।
2. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए UPS का विकल्प
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी अब 30 सितंबर 2025 तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुन सकते हैं। पहले डेडलाइन 30 जून थी, लेकिन कम रिस्पॉन्स मिलने पर इसे 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया। UPS खास तौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया नया पेंशन सिस्टम है।
3. पोस्ट ऑफिस सर्विस में बदलाव
डाक विभाग ने 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मर्ज करने का फैसला लिया है। यानी अब अलग से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा नहीं मिलेगी। देश के भीतर कोई भी रजिस्टर्ड पोस्ट भेजने पर उसकी डिलीवरी स्पीड पोस्ट की कैटेगरी में ही होगी।
4. SBI क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट प्रोग्राम में बदलाव किया है। 1 सितंबर से डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट और कुछ मर्चेंट प्लेटफॉर्म पर किए गए ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।
5. आधार कार्ड मुफ्त अपडेट कराने का आखिरी मौका
UIDAI ने आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की सुविधा की डेडलाइन बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दी है। लोग इस तारीख तक पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज अपलोड करके अपना आधार ऑनलाइन मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं। UIDAI का कहना है कि समय-समय पर आधार अपडेट करना जरूरी है ताकि सभी जानकारी सही रहे।
6. स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स
इंडियन बैंक और IDBI बैंक ने अपनी खास FD स्कीम्स की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की है।
- इंडियन बैंक: 444 दिन और 555 दिन की FD स्कीम्स।
- IDBI बैंक: 444 दिन, 555 दिन और 700 दिन की FD स्कीम्स।
कुल मिलाकर, सितंबर की शुरुआत के साथ ही टैक्स, पेंशन, बैंकिंग और पोस्ट ऑफिस सेवाओं से जुड़े कई बदलाव आपकी जेब और निवेश को प्रभावित करने वाले हैं।