दिल्ली पुलिस का अहम निर्णय: SHO बनने के लिए अब परीक्षा अनिवार्य, साइबर क्राइम रोकने की ओर बड़ा कदम!

दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब पुलिसकर्मियों को स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) बनने के लिए परीक्षा देनी होगी। पहले जितना आसान था, अब दिल्ली पुलिस में SHO बनना अब उतना सरल नहीं रहेगा। इस नई प्रक्रिया के तहत, पुलिसकर्मियों को सीनियरिटी और अनुभव के साथ-साथ एक कठिन परीक्षा पास करनी होगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। खासतौर पर साइबर पुलिस थानों में ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता महसूस की गई है, जो डिजिटल अपराधों की जटिलताओं को अच्छे से समझते हों। इस वजह से SHO की नियुक्ति में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए योग्यता आधारित परीक्षा अनिवार्य की गई है।

दिल्ली पुलिस ने साइबर SHO के 15 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन पदों के लिए 122 इंस्पेक्टरों ने आवेदन किया है, जिससे प्रतिस्पर्धा का स्तर और भी बढ़ गया है। यह परीक्षा 18 मार्च को वजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साइबर क्राइम, डिजिटल फॉरेंसिक और साइबर सुरक्षा प्रवर्तन जैसे अहम जिम्मेवारियों का निर्वहन करना होगा।

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में उम्मीदवारों से पुलिसिंग और कानून से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे, साथ ही निम्नलिखित विषयों पर आधारित प्रश्न भी शामिल होंगे:

  1. भारतीय न्याय संहिता (BNS)
  2. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
  3. भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)
  4. साइबर अपराध और आईटी कौशल
  5. NDPS अधिनियम
  6. POCSO अधिनियम
  7. JJ अधिनियम
  8. शस्त्र अधिनियम
  9. दिल्ली पुलिस अधिनियम
  10. दिल्ली आबकारी अधिनियम
  11. कंपनी अधिनियम

इस नई परीक्षा प्रक्रिया से दिल्ली पुलिस को और भी अधिक सक्षम और प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे साइबर अपराधों पर कड़ी नज़र रखी जा सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें