
निघासन खीरी, लखीमपुर। दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर सामने आया है। वर्षों से बदहाल बरोठा से बस्तीपुरवा मार्ग के निर्माण को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। इस मार्ग का टेंडर शारदा कंस्ट्रक्शन फर्म को दिया गया है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है, जो लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे।
यह सड़क बरोठा गांव को निघासन मुख्य मार्ग से जोड़ती है और इसकी हालत लंबे समय से बेहद खराब थी। जर्जर सड़क के चलते ग्रामीणों को न केवल आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, बल्कि कई बार दुर्घटनाओं का शिकार भी होना पड़ा। कई लोग घायल हुए, इसके बावजूद विभागीय उदासीनता के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने बार-बार प्रशासन और संबंधित विभागों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अमर प्रकाश ने कहा, “हमारी सड़क कई वर्षों से बदहाल है। रोज़ दुर्घटना का डर बना रहता है।” धीरेन्द्र पांडेय का कहना था, “प्रशासन को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
” डॉ. अरुण शुक्ला ने कहा, “बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है, हम उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।” मोहम्मद आरिफ ने बताया, “कई लोग जर्जर सड़क पर गिरकर घायल हो गए, अब तो सरकार से राहत की उम्मीद है।” वहीं अरविंद शुक्ला ने कहा, “अब जब टेंडर हो गया है, तो हमें भरोसा है कि सड़क जल्द बनेगी।”

इस संबंध में जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार यादव ने बताया कि सड़क का टेंडर हो चुका है और कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण कार्य में देरी हुई, लेकिन अब सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो, गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। दैनिक भास्कर द्वारा उठाए गए इस मुद्दे के बाद प्रशासन की सक्रियता देखी गई है। ग्रामीणों ने समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उन्हें एक बेहतर और सुरक्षित मार्ग मिलेगा।