खबर का असर : मुहल्ले की ओवर फ्लो सीवर लाईन की हुई सफाई

  • जेई रहा सुस्त, सुपरवाइजर ने दिखाई तेजी
  • उठती हुई दुर्गंध से लोगों को मिली राहत

प्रयागराज। नैनी कोतवाली अंतर्गत नैनी जक्शन से बीस मीटर के दूरी पर राम जानकी मंदिर के समीप बसा हजारों की आबादी वाले जमुनानगर मुहल्ले वासियों को गुरुवार को राहत भरी सांस लेने का मौका मिल गया है। आपको बतादें कि आज कई दिनों से झेल रहे इस समस्या का निदान मुहल्ले वासियों को मिल गया है।

दैनिक भास्कर की खबर छपते ही नगर निगम के सुपरवाइजर हरकत में आ गए और गुरुवार को चोक सीवर लाईन की सफाई जमुनानगर मुहल्ले में करवाई गई। जिसके बाद मुहल्ले के लोगों ने उठ रही दुर्गंध से राहत की सांस ली है। वहीं मुहल्ले के लोगों ने सुपरवाइजर को धन्यवाद किया है। और झूठे आश्वासन वाले जेई के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन