अपना शहर चुनें

दैनिक भास्कर की खबर का असर : बुलंदशहर महोत्सव में चल रहे अश्लील थिएटर को पुलिस ने कराया बंद

बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर से है जहां दैनिक भास्कर डिजिटल की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है दैनिक भास्कर डिजिटल की खबर का संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर महोत्सव में बार-बालाओं के हो रहे अश्लील डांस थिएटर को बुलंदशहर एएसपी सिटी आईपीएस रिजुल कुमार ने तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। आपको बता दे कल दैनिक भास्कर डिजिटल ने बुलंदशहर महोत्सव में बार-बालों के अश्लील डांस व रंगबाजी करते हुए कुछ युवकों द्वारा अश्लील डांस कर रही बार-बालाओं पर नोट उड़ाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था।

इसी खबर का संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर पुलिस प्रशासन ने बुलंदशहर महोत्सव में चल रहे बार-बालाओं के अश्लील डांस थिएटर को तत्काल बंद कर दिया है। बुलंदशहर एएसपी सिटी आईपीएस रिजुल कुमार ने बताया है बुलंदशहर महोत्सव एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है इसमें किसी भी तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस कार्यक्रम में हो रहे बार-बालाओं के अश्लील डांस थिएटर को तत्काल बंद कर दिया गया है।

साथ ही दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा पूछे गए सवाल पर कि आखिर बुलंदशहर महोत्सव में इस तरह की अश्लीलता कैसे परोसी गई इस पर आईपीएस रिजुल कुमार ने बताया है कि इस मामले में जांच की जा रही है कि आखिर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस थिएटर किसकी मिलीभगत से चल रहा था इसकी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर