‘लड्डू खिलाने के लिए अखिलेश यादव को ढूंढ रहा’, केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘एयरपोर्ट पर मुझसे मांगे थे, मिल जाएं तो…’

उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर से घुसपैठियों के नाम भी हटा दिए जाएंगे।

साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी के नदी और तालाब में कूदने संबंधी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि विपक्ष को अपने काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो वे तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव को लेकर कूद सकते हैं।

मौर्य ने पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने विपक्ष के एसआईआर को लेकर विरोधों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मतदाता शुद्धिकरण कार्य में विपक्ष भाग नहीं ले रहा है, बाद में आरोप लगाएगा। बिहार के मतदाताओं ने विपक्ष के इस आरोपों को खारिज किया है।

उन्होंने कहा, “14 नवंबर को रिजल्ट आ रहा है, उसी दिन लड्डू खिलाने का वादा किया था, लेकिन वह नहीं खिला सके। अब हम लड्डू और रसगुल्ला खिलाएंगे।” उन्होंने बताया कि 2024 के विजय अभियान के तहत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, नई दिल्ली और बिहार जैसे राज्यों में काम जारी है।

मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा प्रचंड जीत हासिल करेगी और 2017 का परिणाम 2027 में दोहराएंगे। उन्होंने जनता का समर्थन और पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा जताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि जो लोग जनता के बीच काम नहीं करेंगे, उनकी जीत नहीं होगी।

उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लोकतंत्र का महायज्ञ बताया और कहा कि यह कार्य सभी पार्टियों के नेताओं को मिलकर करना चाहिए। राहुल गांधी ने बिहार में वोट चोरी का मुद्दा उठाया था, जिस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वे नदी, कुएं या तालाब में कूद सकते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र का पवित्र कार्य है, जिसमें सभी पार्टियों को भाग लेना चाहिए।

यह भी पढ़े : स्टेज पर नाच रही थी डांसर, दूल्हे का चाचा करने लगा अश्लील हरकत! नृतिका ने मारा थप्पड़ तो कर दी पिटाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें