भास्कर समाचार सेवा
मथुरा(छाता)। थाना छाता कोतवाली के अंतर्गत गांव चंदौरी एवं छाता दद्दी गढी खानपुर भदावल आदि गांव में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है जबकि छाता पुलिस द्वारा 2 दिन पहले ही अवैध मिट्टी खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को सीज किया गया था और उस से 2 दिन पहले चंदौरी गांव के दो ट्रैक्टरों को सीज किया गया है लेकिन फिर भी खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं और शाम होते ही जेसीबी कुक्कड़ एवं अन्य संसाधनों के द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है जबकि इस संबंध में जब खनन अधिकारी अनंत कुमार से बात की गई तब उन्होंने बताया कि उन्होंने कहीं भी कोई परमिशन नहीं दी लेकिन उसके बाद भी क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है देखना होगा कि क्या पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी इन पर कार्यवाही कर पाते हैं या फिर नहीं वहीं गांव के रहने वाले ओमप्रकाश ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस की मिलीभगत से ही क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई एवं अवैध मिट्टी खनन पर लगाम लगाने की मांग की है।