बलरामपुर में राप्ती नहर से अवैध माटी खनन: प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

गोंडा, देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिला में राप्ती नहर की पटरियों पर पच्चीस हजार घन मीटर माटी खोदने की परमीसन ली गयी और इससे कई गुना माटी का खनन हो गया। कारण प्रशासन बड़ों पर रहम दिखाता है और छोटे की ट्रालियों को थाने पहुंचा देता है। यह प्रशासन का दोगला चरित्र सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला कर रहा है। मामला मंडल के पचपेडवा थाना क्षेत्र का है जहां पर काश्तकार की ट्राली में माटी दिखे तो पुलिस वाले देख लेते है लेकिन राप्ती नहर पर हो रहे पोक लैंड से खनन को प्रशासन नहीं देख पा रहा है, कारण बडों को देखने के लिए किसी में हिम्मत नहीं दिख रही है। रिपोर्ट हरि नारायण शुक्ल ब्यूरोचीपफ दैनिक भास्कर गोंडा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें