बिना परमिट धड़ल्ले से निकाली जा रही अवैध बालू, दबंगों को नहीं प्रशासन का खौफ

प्रयागराज। जिले के करछना तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदियों से प्रायः लाखों रूपए का राजस्व का दोहन किया जा रहा है। बालू माफिया गंगा जमुना टोंस नदियों में व्यापक पैमाने पर अवैध ढंग से बिना परमिशन के बालू का खनन‌ धड़ल्ले से कर रहे हैं। जिससे लाखों रुपए का राजस्व छाति माफियाओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है

जमुनापार की प्रमुख एवं प्राचीन तहसील करछना के अंतर्गत आने वाले गंगा एवं टोंस नदियों में इन दोनों बालू माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। इस कार्य में उनकी मदद करने में इलाकाई पुलिस भी अपनी  सहभागिता चोरी छुपे दिखाकर काम करवाने में भी तल्लीन है। करछना के डीहा, कबरा गंगा घाट में  अवैध ढंग से 24 घंटे जेसीबी लगाकर नाव के द्वारा ट्रैक्टरों से हुआ बड़े-बड़े डंपरों से खनन की बालू ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। जिससे जहां लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है।

वहीं स्थानीय प्रशासन भी अनदेखी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने उच्च अधिकारियों का इन गंगा घाटों एवं टोंस नदियों के घाटों से किए जा रहें। खनन पर अंकुश लगाने के लिए  ध्यान केंद्रित करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई