
- ज्यादातर लैब में डिग्रीधारक और प्रशिक्षित तकनीशियन नहीं, न ही एमडी पैथोलाजिस्ट
- जिले में 103 पैथालॉजी सेंटर स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत, अवैध पैथालॉजी की भरमार
महराजगंज। महराजगंज नगर में अवैध पैथोलॉजी सेंटर की भरमार है। बिना डिग्री व मान्यता के करीब एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी सेंटर शहर में संचालित हो रहे हैं। लेकिन इन पर विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। जिला चिकित्सालय के आस पास व शहर के गली मुहल्लों में खुलेआम अवैध जांच सेंटर बेधड़क संचालित हो रहे हैं। इन जांच केंद्रों पर कोई प्रशिक्षित डॉक्टर व कर्मचारी नहीं रहता है। न हीं इन केंद्रों का कोई रजिस्ट्रेशन होता है।
साठगांठ के चलते छापे की भनक लगते ही केंद्र बंद कर संचालक फरार हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ दिन पूर्व अवैध पैथालॉजी सेंटरों पर छापा मार उसका रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्देश दिया था। फिर भी शहर में फरेंदा रोड़ और मुख्यालय के आसपास दर्जनों अवैध पैथालॉजी सेंटर बेधड़क बेख़ौफ़ संचालित भी हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार जो पैथालॉजी सेंटर पंजीकृत हैं। उनके सेंटरो पर अधिकांश बिना प्रशिक्षित डाक्टरों के बिना ही महत्वपूर्ण जांच की जाती है। जब स्वास्थ्य विभाग नगर में अवैध संचालित पैथालॉजी सेंटरो की जांच की जाती है तो उसके पहले ही सेंटर वाले जांच की डर से अपना बैनर पोस्टर हटा देते हैं।
पूरे जिले में 103 पैथालॉजी सेंटर ही अधिकृत –
दैनिक भास्कर टीम के पड़ताल में स्वास्थ्य विभाग के कागज़ों में पूरे जिले मे सिर्फ 103 पैथालॉजी सेंटर ही अधिकृत है,जिसमें महराजगंज शहर में लगभग 29 के करीब लैब पैथोलॉजी जांच के लिए अधिकृत हैं, जबकि पूरे जिले में 500 से अधिक केंद्रों का संचालन हो रहा है। जहां पर मधुमेह, रक्त एलएफटी, केएफटी, डेंगू, मलेरिया की भी जांच होने का जिक्र है।
ज्यादातर लैब में डिग्रीधारक और प्रशिक्षित तकनीशियन नहीं हैं और न ही एमडी पैथोलाजिस्ट हैं। यहां बाकायदे मरीजों की जांच कर उन्हें रिपोर्ट भी दी जा रही है। गली- मोहल्लों में बिना पंजीकरण के पैथोलॉजी की दुकानें अवैध ढंग से संचालित हैं।
सूत्रों की माने तो जिला मुख्य चिकित्सालय के सामने संचालित हो रहे पैथालॉजी सेंटर वाले अपने दुकान पर लगाए गए बड़े-बड़े बैनर अधिकारियों के जांच के डर से उतरवा दिए हैं। ताकि अधिकारियों को चकमा दे सकें।
अवैध रुप से चल रहे पैथोलॉजी सेंटर को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
श्रीकांत शुक्ला, सीएमओ














