
- ग्रीन बेल्ट पर था कब्जा, बार-बार नोटिस के बाद भी नहीं माने भू-माफिया
सीतापुर : जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद सदर तहसीलदार अतुल सिंह ने आज अवैध प्लॉटिंग करने वाले भू-माफियाओं पर बुलडोजर कार्रवाई कर बड़ी चोट पहुंचाई है। खैराबाद की तरफ ‘ओम सिटी’ के नाम से की जा रही इस अवैध प्लॉटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
यह प्लॉटिंग लगभग 6 बीघा क्षेत्र में फैली थी, जिसकी बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सबसे गंभीर बात यह है कि यह पूरी प्लॉटिंग विनियमित क्षेत्र के ग्रीन बेल्ट में की जा रही थी। सदर तहसीलदार अतुल सिंह ने बताया कि भू-माफियाओं को इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए लगातार नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन जब उन्होंने इन चेतावनियों को अनसुना कर दिया, तो आज यह कड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान साइट पर बनाए गए बड़े-बड़े गेटों को गिराया गया और प्लॉटिंग के लिए बनाई गई सड़कों को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया गया।
अवैध प्लॉटिंग पर कोई रियायत नहीं – तहसीलदार
कार्रवाई के बाद सदर तहसीलदार अतुल सिंह ने स्पष्ट शब्दों में अपना वक्तव्य जारी किया, जो अवैध निर्माण करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है। उन्होंने बताया
हमें सूचना मिली थी कि खैराबाद की ओर ‘ओम सिटी’ के नाम से एक बड़ी अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। यह प्लॉटिंग ग्रीन बेल्ट में थी, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है। हमने संचालकों को कई बार नोटिस भेजे, लेकिन जब उन्होंने प्लॉटिंग बंद नहीं की, तो जिलाधिकारी के आदेश पर आज हमने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। मौके पर बनाए गए गेट और सड़कों को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया गया है। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध प्लॉटिंग या निर्माण करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे










