कोसी में पुरातत्व विभाग की धरोहरों पर हो रहे अवैध कब्जे,बन रही रातो रात दुकान व मकान

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा (कोसीकलां) नंदबाबा की कुशस्थली कही जाने वाली कोसीकलां में प्राचीन धरोहर विलुप्ति की ओर है अवैध कब्जाधारी धरोहरों पर कब्जा करते जा रहे हैं धरोहरो के बस कुछ खण्डर जैसे अवशेष दिखाई देते क्योंकि उनपर कब्जाधारियों ने पक्के मकान या दुकान बना ली है जिससे कुछ ही हिस्सा दिखाई देता है इन धरोहरों की देखरेख पुरातत्व विभाग के द्वारा की जा रही है लेकिन ऐसा लगता है बनने के बाद आजतक इन घरोहरो की रिपेयरिंग तक न कि गई हो सरकार के द्वारा घरोहरो के बचाव और रखरखाव के लिए जीजान लगा रही है लेकिन उनके अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त है और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और न ही कोसीकलां नगर पालिका का भी इस ओर कोई ध्यान नही है जबकि सन 1997 कोसीकलां नगर पालिका के द्वारा हाईकोर्ट से कब्जाधारियों से केस जीतकर सराय शाही की 17 कोठरियों को मुक्त करा लिया लेकिन फिर से धरोहरों का अस्तित्व खतरे में क्योंकि अवैध कब्जे किये जा रहे हैं नही तो कोसीकलां नगर पालिका और पुरातत्व विभाग इन कब्जाधारियों पर कोई कार्यवाही क्यों नही की जा रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें