ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा: विरोध करने पर परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से किया हमला, 10 घायल

बुलंदशहर। खुर्जा कोतवाली के गांव अरनिया मौजपुर में दबंगों ने एक परिवार के लोगों पर लाठी डंडों से हमला किया है। इस मारपीट में 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से ज्यादा घायल हुए लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें खुर्जा कोतवाली के अरनिया मौजपुर गांव में कुछ लोग ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करना चाहते थे जिसका विरोध पीड़ित परिवार ने किया था और इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने परिवार के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में महिला सहित 10 लोग घायल हैं। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। स्थानीय प्रशासन से निवेदन किया गया है कि वे जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करें ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे