
अनपरा/सोनभद्र l जिलाधिकारी सोनभद्र से नगर पंचायत अनपरा की सरकारी भूमि पर जबरिया कब्जा किये जाने की शिकायतकरते हुए भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य प्रमोद शुक्ला ने कार्रवाई की मांग की है l
जिलाधिकारी को लिखे पत्र मे भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य प्रमोद शुक्ला ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अनपरा अंतर्गत वार्ड न. 6 अटल नगर कुड़िया मोहल्ला औड़ी में खाता संख्या 233क में 0.1140 हे ० भूमि नगर पंचायत की सरकारी भूमि है जो कि अभी पूर्णतः खाली है अब कुछ दिन पूर्व कामिनी सिंह जो कि प्राथमिक विद्यालय ओराडाड I में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं उनके द्वारा जवाहर यादव व रामाज्ञा यादव से भूमि खाता संख्या 233 (घ) में 0.0510 हे0 भूमि क्रय किया गया।

जिसके बाद जब भौतिक रूप में भूमि में निर्माण शुरू किया गया तब कामिनी सिंह के पति संजीव कुमार सिंह द्वारा जबरन 233 (घ) के स्थान पर 233 (क) कब्जा किया जा रहा है जो कि नगर पंचायत की भूमि है। जिसके साक्ष्य के रूप में खतौनी की छायाप्रति संलग्न की गई है।
जिसके बाद धन का प्रलोभन देकर स्थानीय स्तर पर मामले को दबाने का प्रयास करते हुए भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। और निर्माण कार्य के दौरान नगर पंचायत द्वारा बनाये गए नाली को जेसीबी द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया जबरन किये गए कार्य से हड़कम्प मच गया जिसके बाद स्थानीय जन ने वहां उपस्थित होकर विरोध किया जिसके बाद नगर पंचायत एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गयी और तत्काल काम को बंद करा दिया गया। परंतु फिर भी उक्त दबंग द्वारा जबरन जेसीबी लेकर पुनः निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है । जिससे स्थानीय जनो में भारी आक्रोश ब्याप्त है l