
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बभनी चौराहे पर स्थित गाटा संख्या 153(ख), जो राजस्व अभिलेखों में खलिहान के नाम से दर्ज है, पर कई वर्षों से अवैध कब्जे की समस्या बनी हुई है। करीब 3 बीघा की बेशकीमती खलिहान की भूमि पर लगभग 50 लोगों ने दुकानें और मकान बना लिए हैं। यह भूमि शोहरतगढ़-चेतिया मार्ग के बभनी बाजार के मुख्य चौराहे पर स्थित है, और इन कब्जाधारकों ने इस पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है।
अब तक तहसील प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में तहसील प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि संबंधित खलिहान की भूमि के अभिलेखों की जांच कराई जाएगी। इसके बाद, पैमाइश कराकर मौके पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और कब्जाधारकों से खलिहान की भूमि को मुक्त कराया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और अवैध कब्जाधारियों से सरकारी भूमि को मुक्त कराता है।












