
- दिन में थाने के सामने से गुजर रहे मिट्टी भरे डम्पर।
- खनन माफियों को कानूनी संरक्षण प्राप्त होने का आरोप।
- पुलिस और राजस्व विभाग पर उठे सवाल।
भास्कर ब्यूरो
देवरनियां, बरेली । योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त होने के बावजूद कोतवाली देवरनियां इलाके में फिर से अवैध खनन का खेल फिर होने लगा है। पिछले तीन दिन से पखुर्नी गांव में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी से धडल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। मामले की शिकायत सोशल एक्स के माध्यम से सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री से की गई है, और खनन माफियाओं को कानूनी संरक्षण हासिल होने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में न लाने से पुलिस और राजस्व विभाग की भूमिका पर सवाल खडे हो रहे हैं।

कोतवाली देवरनियां इलाके में छोटे स्तर पर तो खनन चल ही रहा था,लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव पखुर्नी में जेसीबी से अवैध रुप से खनन बडे पैमाने पर किया जा रहा है,मिट्टी डम्परों से लादकर देवरनियां में शेरिया इंटर कॉलेज के पास समेत अन्य जगह डाली जा रही है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द हैं, कि यह दिन में बे खौफ होकर चल रहा है। यही नहीं मिट्टी भरे डम्पर देवरनियां कोतवाली के सामने से होकर गुजर रहे हैं,मगर पुलिस भी आंखे फेरे हुए है।
राजस्व विभाग की जानकारी में चल रहा अवैध खनन
सूत्रों के मुताबिक इस अवैध खनन की जानकारी इलाकाई पुलिस के साथ-साथ राजस्व विभाग को भी है, मगर फिर भी अवैध खनन वेखौफ होकर चल रहा है। साथ ही सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से की गाई शिकायत पर तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस और राजस्व विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। पिछले दो माह पूर्व एसडीएम ने टीम भेजकर पखुर्नी गांव में अवैध खनन को पकडवाया था,लेकिन अब फिर शुरू हो गया है। और यह तीन दिन से जारी है।

खनन माफियाओं को कानूनी संरक्षण होने का आरोप
देवरनियां इलाके में जेसीबी से अवैध खनन होने की शिकायत सोशल मीडिया एक्स के जरिय सूबे के मुख्यमंत्री समेत अन्य अफसरों से की गई है, जिसमें कहा गया है,कि गुलाम साबिर, सोनू यादव, प्रशान्त पंडित समेत अन्य खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा है,और खनन माफियाओं को कानूनी संरक्षण प्राप्त होने का भी आरोप लगाया गया है। इसके अलावा देवरनियां के गांव इडौआ निवासी विजय गंगवार दमखोदा निवासी गुड्डू, और बांसबोझ निवासी त्रिवेन्द्र द्वारा भी अवैध खनन किया जाने की शिकायत हैं। सूत्रों के मुताबिक इन खननकर्ताओं की पुलिस से सेटिंग है।
इस संबंध में जब इंस्पेक्टर देवरनियां से बात की गई,तो उन्होंने कहा कि उक्त खनन की परमिशन है।
इंस्पेक्टर देवरनियां के मुताबिक पखुर्नी में हो रहे उक्त खनन की परमीशन है,जबकि जेसीबी से खनन की परमिशन शासन से वैन है। जब उनसे कहा गया कि जेसीबी की परमिशन लब से होने लगी? तो उन्होंने इसका सीधा जबाव न देकर तहसील के अमले पर टालेंगे। वहीं इस मामले में एसडीएम रात्निका श्रीवास्तव ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।