स्याना पुलिस की छापेमारी में अवैध आतिशबाजी का जखीरा बरामद

भास्कर समाचार सेवा
स्याना। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध आतिशबाजी के गोदाम पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की है। सीओ वंदना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में अवैध पटाखों के भंडारण की लगातार जानकारी मिल रही थी। गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने टीम बनाकर मौहल्ला हनीफ़गढ़ी में अवैध पटाखों की तलाश में एक गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गोदाम से लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के 14 पेटी अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने गोदाम मालिक कपिल सिंघल व गोदाम पर काम कर रहे कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत