
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर।नगर स्थित श्री रामलीला ग्राउंड में भवन मरम्मत के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है । जिससे अक्रोशित होकर दुकानदारों ने थाने पहुंचकर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की ।इसके पूर्व भी कुछ दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर को उक्त प्रकरण से अवगत करवाया था । पीड़ित अमित कुमार की श्री रामलीला मैदान नूरपुर में जनसेवा केंद्र बैंकिंग सेवाओं के नाम से दुकान है जोकि पिछले 9 वर्षो से कार्य करते आ रहे है। जिसका किरायनामा अमित कुमार संस्था के प्रभारी के बीच 2015 को हुआ था । आरोप है कि कुछ अनाधिकृत लोगो ने रामलीला कमेटी एवं संघर्ष समिति नामक फर्जी संस्था बना कर उसके बैनर तले गरीब सब्जी बेचने वाले लोगो से अवैध उगाही शुरू कर दी।जिसके साक्ष्य भी कप्तान साहब और प्रभारी निरीक्षक थाना नूरपुर को उपलब्ध करवा दिए गए है। इसी के क्रम में उक्त अवैध समिति के पदाधिकारी द्वारा जनसेवा केंद्र संचालक अमित से भवन मरम्मत के नाम पर रुपए 50000/ देने की बात कही , और पैसा न देने पर डराने और धमकाने लगे जब इसका विरोध किया तो दुकान खाली करने की धमकी के साथ पीड़ित की दुकान के सामने दुकान को खाली करने का इश्तिहार लिखवा दिया गया ।आरोप है कि जब दुकानदार ने विरोध किया तो दुकानदार को जनता से ही सबक सिखाने और दुकान में तोड़फोड़ की बात कहकर धमकाने लगे । पीड़ित बहुत परेशान हैइसी प्रकरण को लेकर पीड़ित मुख्यमंत्री दरबार में अपनी अर्जी देना चाहता है ।उक्त अवैध संघर्ष समिति के पदाधिकारी पिछले दो माह से लगातार श्री रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से लाखो की अवैध वसूली कर चुके है। जबकि इस अवैध संघर्ष समिति को प्रशासन या माननीय न्यायलय से कोई भी अधिकार प्राप्त नही है कि यह किसी भी प्रकार की कोई वसूली गरीब सब्जी बेचने वाले लोगो से करें । इनके इस प्रकार के क्रियाकलाप से बेचारे गरीब सब्जी वाले के घर चूल्हे भी नहीं जल रहे है । जो कुछ रुपए उन्हें सब्जी बेचने से उन्हें प्राप्त होता है उसे यह उक्त अवैध समिति हड़प कर लेती है ।पीड़ित अमित कुमार को अंदेशा है कि किसी दिन आम जनता के रूप में उक्त अवैध संघर्ष समिति के भेजे हुए गुंडे अमित के साथ या उसके प्रतिष्ठान पर कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है उक्त अवैध संघर्ष समिति के लोग दबंग और झगड़ालू प्रवृत्ति के व्यक्ति है ।इसलिए पीड़ित ने नूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।