
गाजियाबाद। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्ष वर्धन जैन पुत्र जे डी जैन निवासी केबी 45 कविनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica , Saborga, Poulvia ,Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल/ एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है। लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है।
इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है।
हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है। उल्लेखनीय है की 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सॅटॅलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था जिसका अभियोग थाना कविनगर में पंजीकृत है।
बरामदगी
- डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियाँ
- माइक्रोनेशन देशों के v मोहर लगी कूटरचित दस्तावेज
- कूटरचित दो पैनकार्ड
- विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें
- 2 कूटरचित प्रेस कार्ड
- 44,70000 रुपए नगद
- कई देशों की विदेशी मुद्रा
- कई कंपनियों आदि के दस्तावेज
- 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट
उक्त के संबंध में थाना कविनगर गाजियाबाद में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : ‘तांत्रिक ने कहा था- बच्चे का कलेजा और खून ले आओ, पत्नी को वश में कर दूंगा’, चाचा ने की 6 वर्षीय भतीजे की हत्या