
प्रयागराज : जनपद के फुलपुर तहसील क्षेत्र के धोकरी कछार स्थित एक खेत में मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह कोतवाल हंडिया ब्रजकिशोर गौतम की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापामारी की खेत मे अन्य सब्जियों के बीच अफीम के फूल और फल को लहलहाते देख सन्न रह गए। खेत में बैगन व गेहूं के खेत के बीच अफीम के पेड़ लहलहा रहे थे।
कछार में अफीम की खेती की खबर सुन ग्रामीणों को सहसा विश्वास नहीं हुआ। मौके पर हंडिया एसीपी सुनील सिंह, फूलपुर नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार, कानूनगो प्रमोद कुमार व हल्का लेखपाल राहुल बिंद, राकेश मौके पर मौजूद है।
गांव में गश्त के दौरान हंडिया पुलिस को जानकारी मिली कि धोकरी कछार में अफीम की खेती की जा रही है। मामले में हंडिया कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम खेतों के बीच से होते हुए खेत तक पहुंचे। पुलिस कछार में हो रही अफीम की खेती को देखकर दंग रह गई।
सूचना फूलपुर उपजिलाधिकारी को कोतवाल हंडिया ने मोबाइल पर दी। सूचना पर फूलपुर नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार, कानूनगो प्रमोद कुमार, हल्का लेखपाल राहुल बिंद व राकेश के साथ मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हैं। खेत मालिक हौसला प्रसाद पटेल मौके पर नहीं मिला है। पकड़ी गई अफीम पोस्ता की कीमत लाखों में बताई जा रही है।