मोहलत देने पर भी नहीं हटाया अवैध निर्माण, चला बुलडोजर

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़।सोमवार को सपा नेता अज्जू इशाक से हुई नोकझोंक के दौरान नगर निगम अधिकारियों ने एक दिन का समय दिया था अवैध निर्माण हटाने के लिए। तस्वीर महल से किला रोड पर चलाए गए अतिक्रमण के दौरान मोहलत देने के बावजूद राशिद कार वाशिंग सेंटर द्वारा कार वाशिंग सेंटर की दीवार ना हटाने पर सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह ने नगर निगम की प्रवचन टीम के साथ मंगलवार को शमशाद मार्केट से जमालपुर तक चलाए गए अभियान समाप्ति के पश्चात जमालपुर फ्लाईओवर से लौटते हुए राशिद कार वाशिंग सेंटर की दीवारों को ध्वस्त कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें