वेल्डिंग दुकान की आड़ में थी चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने किया खुलासा

जौनपुर : जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सरायख्वाजा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वेल्डिंग दुकान की आड़ में चल रहे इस अवैध धंधे का खुलासा रविवार को किया। थाना क्षेत्र के अनापुर चौराहे के पास स्थित राजेश वेल्डिंग शॉप से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और उनके निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अनापुर के पास एक वेल्डिंग शॉप में हथियार बनाने और सप्लाई किए जाने का काम होता है। इस पर करवाई करते हुए एसओजी और सरायख्वाजा पुलिस ने दबिश देकर दुकान के मालिक संजीव बिंद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, 315 बोर का एक देसी तमंचा, 7 पिस्टल बॉडी और 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर बरामद किया। इसके अलावा 5 स्लाइड, 8 नाल (4 निर्मित और 4 अर्धनिर्मित), 10 फायरिंग पिन रोड भी मिले। हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनरी में एक मिलिंग मशीन, 2 ग्राइंडर, 2 ड्रिल मशीन, कंपास, हथौड़ी, प्लायर और रेंच भी बरामद किए गए। आराेपित संजीव जमुहाई का रहने वाला है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जौनपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सफल ऑपरेशन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई