GATE 2025 परीक्षा का रिजल्ट IIT रुड़की ने किया जारी, देखिये…

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जानकारी दर्ज करनी होगी.

परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?

GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. हर साल की तरह इस बार भी कुछ विशेष सेक्शनल पेपर जैसे XE, XH और XL के लिए अलग-अलग रैंक और स्कोर जारी किए गए हैं.

स्कोरकार्ड में क्या रहेगा खास?

रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड भी जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा के हर सेक्शन में प्राप्त अंकों, कुल स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और क्वालिफाइंग स्टेटस की जानकारी होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि GATE स्कोरकार्ड की वैधता रिजल्ट घोषित होने की तारीख से तीन साल तक रहेगी. इसे एमटेक/एमएस एडमिशन और विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) में नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले साल का प्रदर्शन:

पिछले साल करीब 8.26 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 6.53 लाख ने परीक्षा दी थी. इनमें से 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

GATE 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर “GATE 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
  3. फिर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करें.
  4. अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  5. रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
  6. अंत में, इसका प्रिंटआउट ले लें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई