IIT बॉम्बे बनी टॉपर्स की पहली पसंद, टॉप 100 में 73 ने चुना; जानें डिटेल्स

जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणामों में टॉप रैंकर्स की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे ही रही, जहां से 73 छात्रों ने अपने एडमिशन के लिए इस संस्थान को चुना। रिजल्ट के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि देशभर के मेधावी छात्रों के दिलों में आईआईटी बॉम्बे का खास स्थान बना हुआ है। जेईआईसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार टॉप 100 रैंकर्स में से अधिकतर उम्मीदवारों ने आईआईटी बॉम्बे को अपनी पहली पसंद माना है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टॉप 100 रैंकर्स में से 73 ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है, जबकि 19 ने आईआईटी दिल्ली और 6 ने आईआईटी मद्रास को। इस तरह से लगभग तीन-चौथाई टॉपर्स आईआईटी बॉम्बे का हिस्सा बनने का फैसला कर चुके हैं। इसके अलावा, यह भी पता चला है कि इस बार टॉप 100 में किसी भी अन्य आईआईटी का स्थान नहीं है, जो इस संस्थान की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

सीटों की संख्या से ज्यादा छात्रों का एडमिशन

रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि अधिकांश आईआईटी में सीटों की संख्या से अधिक छात्रों का दाखिला हुआ है। उदाहरण के तौर पर, आईआईटी बॉम्बे की कुल 1360 सीटें हैं, लेकिन अंतिम राउंड तक यहां 1364 छात्रों ने प्रवेश लिया। यह ट्रेंड दर्शाता है कि छात्रों का आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने का उत्साह कितना अधिक है।

लड़कियों की भागीदारी कम, लेकिन हो रही है बढ़ोतरी

जेईई एडवांस्ड 2025 में जेंडर अनुपात पर भी ध्यान दिया गया है। इस साल पुरुष उम्मीदवारों ने कुल 14,524 सीटें हासिल की हैं, जबकि महिलाओं ने 3,664 सीटों पर सफलता पाई है। हालांकि अभी भी लड़कियों की संख्या कम है, लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

परीक्षा का आयोजन और सफलता

यह परीक्षा 18 मई 2025 को देशभर के 155 शहरों में 258 केंद्रों पर आयोजित की गई। लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 54,378 सफल घोषित किए गए। खास बात यह है कि टॉप रैंकर्स ने अपनी मेहनत और लगन से नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

टॉपर्स का क्षेत्रीय विविधता

रिपोर्ट के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2025 में विभिन्न जोनों से भी टॉपर्स सामने आए हैं। आईआईटी दिल्ली से 4 उम्मीदवार, आईआईटी बॉम्बे से 3, आईआईटी हैदराबाद से 2 और आईआईटी कानपुर से 1 उम्मीदवार टॉप 10 में स्थान बनाए हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें