IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..

IIM कोलकाता रेप केस : कोलकाता के आईआईएम जोका कैंपस के ब्वॉयज हॉस्टल में छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी छात्र परमानंद जैन को गिरफ्तार किया है।

छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे काउंसलिंग के बहाने हॉस्टल बुलाया गया और वहां उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दिया गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के समय छात्रा बेहोश हो गई थी, जब उसकी बेहोशी टूटी तो उसने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसे मारा-पीटा।

वहीं, छात्रा के पिता ने इस यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है। प्राथमिकी के अनुसार, छात्रा ने हरिदेवपुर थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा कि शुक्रवार सुबह 11.45 बजे आरोपी ने उसे काउंसलिंग का झांसा देकर हॉस्टल में बुलाया। वहां उसे हॉस्टल के विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर करने से रोका गया।

इसके बाद, उसे एक कमरे में ले जाकर पिज्जा और नशीली दवा मिलाकर पेय पदार्थ दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसकी बेहोशी टूटी और उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत