
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजी) एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर 11 दिसंबर को हुए एक विवादित विवाद के मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने पूरी जांच प्रक्रिया व साक्ष्य के आधार पर यह कदम उठाया गया है। डीसीपी एयरपोर्ट विचित्र वीर के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही जांच अधिकारी उपलब्ध सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बयानों का विश्लेषण कर रहे हैं। आरोपी पायलट, कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल, पुलिस जांच में शामिल हुए थे। पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किए गए, हालांकि ये मामला जमानती अपराधों के तहत दर्ज होने के कारण गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत दे दी गई, सूत्रों के अनुसार, पुलिस व शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार ये विवाद तब शुरू हुआ था।
जब यात्री अनकित दीवान ने सुरक्षा जांच लाइन के पास कतार काटने के आरोप पर आपत्ति जताई थी, उन्होंने कहा कि उसने पायलट से कहा कि वह कतार में धक्का मुक्की कर रहे है। इसी बीच बातचीत तीखी हो गई थी। यह झड़प सार्वजनिक रूप से हुई और सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। दीवान के अनुसार, पायलट ने पहले गाली दी थी। फिर उनके साथ शारीरिक संघर्ष किया, जिससे उनकी नाक में चोट आ गई थी। इस दौरान नाक से खून बहने लगा था। इस दौरान उनकी 7 वर्षीय बेटी की भी मौजूद थी, जिससे परिवार को मानसिक रूप से परेशानी हुई थी। पायलट की ओर से जारी बयान में इस घटना को व्यक्तिगत विवाद बताया गया है, उन्होंने कहा कि उन्हें अपमानजनक भाषा, जातिगत टिप्पणी व उनके परिवार के खिलाफ धमकियां मिलीं, उन्होंने कहा कि दीवान ने बिना किसी उकसावे के उन्हें गाली गलोच की थी और कई तरह के अपशब्द कहे गए थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि संबंधित पायलट को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को इकट्ठा करने के साथ मौके पर उपस्थित लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। यह मामला एक आम विवाद से बढ़कर विवादित घटना बन गया है, जिसमें एक कम्युनिकेशन फेलियर व कतार से जुड़ी आपसी टकराव की स्थिति ने गंभीर रूप ले लिया है। इस पूरे विवाद के चलते पायलट पर एफआईआर दर्ज की गई है, उन्हें गिरफ्तार कर जमानत मिल गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान पहले ही रिकॉर्ड कर चुकी है।
ये भी पढे – New Delhi : गीता कॉलोनी में पालतू कुत्ते के काटने पर दो पड़ोसी पक्षों में विवाद















