आई जी जोन अमित पाठक ने पौराणिक बागेश्वर नाथ मंदिर का किया दौरा, दिए निर्देश

  • शिवरात्रि महा पर्व सकुशल निपटने हेतु दिए आवश्यक निर्देश

पयागपुर/बहराइच l महा शिवरात्रि पर्व के अवसर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को परखने हेतु आई जी रेंज देवीपाटन मंडल अमित पाठक ने शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आर के श्रीवास्तव, एस डी एम दिनेश कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी तथा थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय के साथ क्षेत्र के पौराणिक बाबा नागेश्वरनाथ शिव मंदिर का भ्रमण किया।
ज्ञात हो कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी बुधवार को पड़ रहा है।

इस अवसर पर क्षेत्र के गोंडा बहराइच राजमार्ग से 3 किलोमीटर दक्षिण अवस्थित पांडवकालीन शिवमन्दिर बाबा बागेश्वर नाथ , सोहरियावा स्थित झारखंडेश्वर महादेव और शिवदहा मार्ग पर स्थित सोम नाथ मंदिर सहित अनेक शिवमन्दिरो पर प्रातःकाल से देर शाम तक हजारों श्रद्धालु जलार्पण करते है। इस दिन बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पर विशाल मेले का भी आयोजन होता है। इस महापर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमले ने कमर कसना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में शनिवार सुबह आई जी रेंज देवीपाटन मंडल अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आर के श्रीवास्तव, एस डी एम दिनेश कुमार क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी,और थाना ध्यक्ष करुणाकर पांडेय के साथ बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर का भ्रमण किया।

श्री पाठक द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना और ज्याभिषेक किया,और मंदिर प्रबंधन के महंत परिवार सरोज भारती,दिनेश भारती और शंकर भारती सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं क्रमशः जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमा शंकर तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा समाज सेवी ए बी शुक्ला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश हालदार सहित अन्य लोगों से से जानकारी प्राप्त की और पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन