बरेली : पुलिस महानिरीक्षक बरेली डॉ. राकेश सिंह के निर्देशन में बढ़ते अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में टीम गठित की गईं। जिसका पर्यवेक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।
अभियान में बरेली मंडल के 1967 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया जिसमें 88 हिस्ट्रीशीटर जेल में निरुद्ध, 1601 हिस्ट्रीशीटर शांति पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं व 68 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु हो गई। वही बदायूं में 1088 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया जिसमें 72 हिस्ट्रीशीटर जेल में निरुद्ध, 982 हिस्ट्रीशीटर शांति पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं ।
पीलीभीत ज़िले में 711 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया जिसमें 35 हिस्ट्रीशीटर जेल में निरुद्ध, 605 हिस्ट्रीशीटर शांति पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं, 01 जिला बदर व 20 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु हुई है। इसके अलावा जनपद शाहजहांपुर द्वारा 935 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया जिसमें 76 हिस्ट्रीशीटर जेल में निरुद्ध, 716 हिस्ट्रीशीटर शांति पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं 09 जिला बदर व 22 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु हुई है। वही परिक्षेत्रीय जनपदों द्वारा हिस्ट्रीशीटर चैकिंग अभियान के दौरान कुल 4701 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया जिसमें 271 हिस्ट्रीशीटर जेल में निरुद्ध, 3904 हिस्ट्रीशीटर शांति पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं,10 जिला बदर व 110 हिस्ट्रीशीटरों की मृत्यु हो गई है उनका हिस्ट्रीशीटर खाका बंद करने को लेकर निर्देशित किया गया।