
पुलिस कमिश्नर के बुलावे पर अक्षय से मिलने पहुंचे बॉर-लायर्स के पदाधिकारी…..
- जॉली एलएलबी-3 में अक्षय ने निभाया कानपुर के वकील का किरदार
- फिल्म प्रमोशन के बाद कानपुर के अधिवक्ताओं के साथ हंसी-ठिठोली
- खाकी से नजदीकी पर टिप्पणी गूंजीं तो लायर्स खेमे में सन्नाटा छाया
भास्कर ब्यूरो
कानपुर। सिल्वर स्क्रीन वाला जॉली एलएलबी इंकलाबी धरती पर अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने पहुंचा था। मौका और दस्तूर था तो कानपुर कचहरी के असली अधिवक्ताओं से मुलाकात लाजिमी थी। जरिया बने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार। बॉर और लायर्स एसोसिएशन के आला पदाधिकारियों को संदेश भेजा गया कि, मुलाकात का मौका है, स्वेच्छा से आएं तो अच्छा लगेगा। न्योता स्वीकार था, एयरपोर्ट पर तयशुदा वक्त पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की मौजूदगी में बॉर अध्यक्ष-महामंत्री इंदीवर बाजपेई और अमित सिंह तथा लायर्स के नव-निर्वाचित अध्यक्ष-महामंत्री दिनेश वर्मा और राजीव यादव के साथ गर्मजोशी के साथ फिल्मी सितारों की मुलाकात हुई। फोटोग्राफ साक्ष्य हैं कि, माहौल खुशनुमा था, लेकिन तस्वीरों के वायरल होने के बाद कचहरी की राजनीति में कमेंटबाजी की बारिश शुरू हुई तो लायर्स की तरफ से न्योता को साजिश बताने में देर नहीं लगी। बॉर एसोसिएशन ने सवाल उठाया है कि, साजिश थी तो रजामंदी से न्योता क्यों स्वीकार किया था।
एयरपोर्ट पर फिल्मी सितारों से मिले कचहरी से स्टार
कानपुर कचहरी की बात करें तो बॉर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई और महामंत्री अमित सिंह की लोकप्रियता जबरदस्त है। इसी तरह लायर्स एसोसिएशन के हालियां चुनावों में अधिवक्ताओं के जबरदस्त समर्थन से दिनेश वर्मा अध्यक्ष और राजीव यादव महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। कुछेक मुद्दों पर बॉर और लायर्स के बीच मतभेद नजर आए, लेकिन सिल्वर स्क्रीन के अधिवक्ता को कानपुर के एकजुट अधिवक्ताओं ने अपनी चुटीली बहस के जरिए कनपुरिया मिजाज से परिचित करा दिया। पुलिस कमिश्नर के बुलावे पर एयरपोर्ट पहुंचे बॉर-लायर्स पदाधिकारियों ने अंग-वस्त्र और पुष्प-गुच्छ देकर अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला का अभिवादन किया। इस दरमियान, अधिवक्ताओं के नुमाइंदों की गुदगुदाती बातों से अक्षय कुमार भी खूब खिलखिलाए।
कमेंटबाजी के बाद बैक-फुट पर लायर्स पदाधिकारी
पुलिस से यारी से मुद्दे पर कचहरी दोफाड़ है। इसी विषय को लेकर लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में खेमाबंदी नजर आई थी। ऐसे में लायर्स पदाधिकारियों को लीडर बनाम डीलर के स्लोगन की याद दिलाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि, ….. क्या तुम भी। एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने एयरपोर्ट पर खिलखिलाहट की फोटो के साथ लिखा कि, क्या हम लोगों के साथ धोखा हुआ है। ऐसी कमेंटबाजी के बाद लायर्स पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर के न्योता को धोखा बताने का मैराथन अभियान छेड़ दिया।
सामूहिक बैठक में ज्ञापन देने की रजामंदी
फिल्मी सितारों से मुलाकात के बाद बॉर और लायर्स की संयुक्त बैठक में ईमानदार और कर्मठ अधिवक्ताओं पर कथित पुलिसिया दमन के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात और ज्ञापन देने की रजामंदी हुई। अलबत्ता, न्योता को धोखा बताने के सवाल पर बॉर अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई ने कहाकि, किसी को जबरन नहीं बुलाया गया था। सभी स्वेच्छा से अपनी-अपनी कार से गए थे, ऐसे में धोखा महसूस हुआ तो जाना नहीं चाहिए था। महामंत्री अमित सिंह ने कहाकि, धोखाधड़ी की बात प्रचारित करने वाले बताएं कि, क्या उन्हें यह नहीं मालूम था कि, पुलिस कमिश्नर ने न्योता भेजा है और वह स्वयं मौके पर मौजूद रहेंगे।
कर्मठ, निर्भीक और ईमानदार वकीलों को सलाम
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का कहना है कि, जॉली एलएलबी-3 फिल्म का कर्मठ, निर्भीक और ईमानदार अधिवक्ता जनता में काफी लोकप्रिय है। फिल्मी किरदार की तरह कानपुर कचहरी के ज्यादातर अधिवक्ता कर्मठ और ईमानदार हैं। ऐसे में फिल्म प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार की टीम कानपुर आई तो कानपुर में स्वच्छ छवि वाले अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि के रूप में मुलाकात जरूरी थी। सीपी ने कहाकि, पक्के तौर पर कानपुर के ज्यादातर अधिवक्ता अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार, कर्मठ और निर्भीक हैं।