भारत को जानना है तो जानें यूटी राज्यों को, बोले कमिश्नर

महाकुंभ नगर में आज सेक्टर नंबर 7 में प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने दादर नगर हवेली, लक्षद्वीप, दमन द्वियू के यूटी गैलरी का उद्घाटन किया, जिसमें इन तीनों केंद्र शासित प्रदेशों के विकास और गौरवमयी गाथा का प्रदर्शन किया गया है।


भारत के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित इन केंद्र शासित राज्यों की संस्कृति, परम्पराओं और विकास उपलब्धियों पर विस्तार से प्रदर्शनी लगाई गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि देश के हर अंचल से यहां कुंभ क्षेत्र में आए हुए लोगों के लिए इसकी जानकारी पहुंचने से अनेकता में एकता के दृश्य दिखता सा लगा। प्रयाग राज के मंडलायुक्त और पुलिसायुक्त दोनों ही इस प्रदर्शनी को जनता को लोकार्पित करते हुए बोले कि यह समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी है। हमें देश को अगर जानना है तो हम सबको यहां अवश्य आना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन