
झांसी। वर्तमान में झांसी जनपद भीषण गर्मी की चपेट में है। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। इसी के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति को लेकर लगातार आ रही शिकायतों पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने झांसी महानगर में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि महानगर में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जाएं। जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्या है, वहां तुरंत प्रभाव से सुधार कार्य कर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में लगातार विद्युत आपूर्ति बेहद जरूरी है। कोई भी फाल्ट या तकनीकी समस्या होने पर उसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त कर तत्काल मरम्मत कराई जाए। साथ ही विद्युत कटौती की स्थिति में आमजन को पूर्व सूचना देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत कार्य तेज़ी से किया जा रहा है और प्रयास किया जा रहा है कि नागरिकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहे।
अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के इस विकट समय में नागरिकों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखा जाए और किसी भी लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
गौरतलब है कि विगत रात लोगों ने बिजली कटौती को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने विशेष कदम उठाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: भारत करेगा 2026 में अगली ब्रिक्स ऊर्जा बैठक की मेजबानी