यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली

पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों की बयानबाज़ी में अब फर्क करना मुश्किल हो गया है। ताज़ा मामला सामने आया है पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का, जिन्होंने भारत को ‘सांस रोक देने’ की धमकी दी — ठीक उसी भाषा में जैसी कभी आतंकी हाफिज सईद ने दी थी।

छात्रों के सामने दी खुली धमकी

एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए जनरल चौधरी ने भारत के खिलाफ उग्र बयान दिया। उन्होंने सिंधु जल संधि का हवाला देते हुए कहा:

“यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे।”

यह बयान उस वक्त आया जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ जल समझौते को स्थगित करने की प्रक्रिया शुरू की है।

हाफिज सईद की भाषा की याद

जनरल चौधरी का यह बयान बिल्कुल वैसा ही है जैसा 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने सालों पहले दिया था। हाफिज ने अपने एक भाषण में कहा था:

“अगर तू पानी बंद करेगा, तो इंशाअल्लाह हम तेरी सांस बंद करेंगे।”

इस तरह का बयान पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों की सोच और भाषा के मेल को उजागर करता है, जो न केवल कूटनीतिक स्तर पर गंभीर है, बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा पैदा करता है।

क्या है सिंधु जल समझौता?

सिंधु जल समझौता 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, जिसके तहत सिंधु नदी प्रणाली के जल संसाधनों को साझा करने की व्यवस्था की गई थी। भारत द्वारा इस समझौते पर पुनर्विचार की बात ऐसे समय पर आ रही है जब सीमा पार से लगातार आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

ये भी पढ़े – सुबह की चाय बन सकती है बीमारी की वजह, जानिए रोज पीने के नुकसान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर