अफवाह फैलाएंगे तो जेल जाएंगे…गांव-मजरों के साथ शहरी मोहल्लों में चोर से ज्यादा शोर

  • ड्रोन वाले चोर की अफवाह के बाद चोर गैंग की हवा
  • गांव-मजरों में लाठी लेकर रखवाली में जुटे बाशिंदे
  • रात के सन्नाटे में निकलने वाले निर्दोषों की पिटाई
  • अब अफवाहबाजों को जेल भेजने में जुटी खाकी वर्दी
  • दो दिन में 45 अफवाहबाज गिरफ्तार, 24 मुकदमे दर्ज

कानपुर। चोर का शोर अब बर्दाश्त के बाहर है। तमाम मुस्तैदी के बावजूद, कोई चोर-उचक्का गिरफ्त में नहीं फंसा, लेकिन अफवाह के चक्कर में गांव-गली के पहरेदारों के हत्थे चढ़कर तमाम निर्दोष राहगीर मारपीट के शिकार बन गए हैं। अफवाह की आफत से निपटने के लिए खाकी वर्दी ने रात्रि-गश्त करना शुरू कर दिया है। गांव-मजरों की जनता को सजगता के साथ समझदारी समझाने की कवायद में हल्का इंचार्ज और इंस्पेक्टर प्रधानों और लंबरदारों के साथ पंचायत जुटा रहे हैं, जबकि शहरी मोहल्लों में गली-इलाके के असरदार चेहरों के साथ समझाइश का दौर जारी है। पंचायत-चर्चा के दरमियान पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि, चोर का शोर सिर्फ अफवाह है, बावजूद चौकसी रखिए, लेकिन रात के सन्नाटे में किसी अनजान को चोर समझकर पीटा-अधमरा किया तो हरकतबाजों को जेल भेजने में देरी नहीं लगेगी। हिदायत को हवाबाजी समझने वाले 45 लोगों को कमिश्नरेट पुलिस ने जेल भेज दिया है। अफवाह फैलाने और मारपीट की घटना के संदर्भ में कुल मिलाकर चौदह एफआईआर भी लिखी गई हैँ।

गांव-गली में अफवाह का खौफ
यूं तो सूबे के अधिकांश जिलों की गांव-गली-मोहल्लों में अफवाहों का खौफ है। रात का सन्नाटा बेहद डरावना है। चोर का शोर है, लेकिन रास्तों की निगहबानी के बावजूद कोई चोर-उचक्का पकड़ा नहीं गया। अलबत्ता किसी अनजान के पदचापों को चोर की आहट समझकर निर्दोषों की बेरहम पिटाई के तमाम किस्से सामने आए हैं। खौफ का आलम यूं है कि, सख्त जरूरत के बावजूद, रात में अंधेरे में अनजान गलियों से गुजरने से परहेज है। नासमझ पहरेदारों के हत्थे चढ़कर कई मजदूर और मानसिक कमजोर मारपीट का शिकार हुए हैं। रात के सन्नाटे को तोड़ता चोर-चोर का शोर समूचे इलाके को दशहत में डालने में कामयाब है। नतीजे में अटरियों से ईंट-पत्थर लेकर नन्हें-मुन्ने भी अपनी मम्मियों के साथ हमलावर होने में देर-सवेर नहीं करते हैं। अफवाह की आफत से निपटने के लिए पुलिस ने पंचायतों-अड्डेबाजी के ठिकानों से आग्रह किया है कि, किसी भी अफवाह पर यकीन न करें, कोई संदिग्ध दिखे तो पुलिस को खबर भेजें। ज्यादा सजगता है तो अनजान से सिर्फ पूछताछ करें और कुछ गड़बड़ी के शक पर अनजान व्यक्ति को लेकर निकटवर्ती चौकी-थाने पहुंचे, लेकिन कानून को हाथ में लेने की गलती करना घातक होगा।

दो दिन में 45 गिरफ्तार, चौदह मुकदमे दर्ज
गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों में चोर का शोर मचाने वाली भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर महिला से लेकर मजदूर और आटो चालक को बांधकर जमकर पीटा। ऐसे में निर्दोषों की पिटाई करने वालों पर सख्ती करना शुरू कर दिया गया है। समझाइश के दौर के बाद पुलिस एक्शन मोड पर दिखने लगी है। सोमवार की रात पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर चौकी-थानों की फोर्स के साथ-साथ एसीपी और डीसीपी भी अपने-अपने इलाकों में आधी रात से भोर तक गश्त करने निकल पड़े। इस दरमियान, जगह-जगह पहरेदारी करने वालों को कानून से खिलवाड़ न करने की सख्त हिदायत के साथ पहरेदारी के तौर-तरीके समझाए गए। बावजूद, अफवाहों से यारी करने वालों की गिरफ्तारी हुई है। सोमवार-मंगलवार को पूर्वी जोन के चकेरी थाने में 26, नर्वल तथा महाराजपुर में दो-दो गिरफ्तार किये गये हैं। इसी प्रकार पश्चिम जोन के शिवराजपुर में दो, जबकि चौबेपुर में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण जोन में जूही थाने में दस लोगों को गिरफ्ता किया गया है। पूर्वी-पश्चिमी-दक्षिणी जोन में क्रमशः चार, दो तथा आठ एफआईआर भी लिखी गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें