
Owaisi on PM Modi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना पर भारत में भी हलचल मच गई है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज हमने सुना कि ट्रंप की सेना ने मादुरो को उनके देश से पकड़कर अमेरिका ले गई है। यदि ट्रंप ऐसा कर सकते हैं, तो पीएम मोदी भी पाकिस्तान जाकर 26/11 के मास्टरमाइंड को भारत वापस ला सकते हैं।”
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटनाक्रम के मद्देनजर भारत ने शनिवार (3 जनवरी 2026) की रात वेनेजुएला में अपने नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीयों को सतर्क रहने, अपनी गतिविधियां सीमित करने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की हिदायत दी है, खासकर उस समय जब वहां की स्थिति अत्यंत अस्थिर हो गई है।
मंत्रालय ने कहा है कि वेनेजुएला में मौजूद भारतीयों को सावधानी बरतनी चाहिए और गैर-जरूरी यात्रा से बचना चाहिए।
वर्तमान में, वेनेजुएला में लगभग 50 एनआरआई और 30 भारतीय मूल के लोग रहते हैं। अमेरिकी हमले के बाद से वहां राजनीतिक अस्थिरता गहरा गई है। रूस और चीन सहित कई प्रमुख देशों ने वाशिंगटन की इस कार्रवाई की आलोचना की है और कहा है कि यह कार्रवाई मादुरो और उनकी पत्नी की हिरासत के लिए उचित नहीं है।
ऐसे घटनाक्रम ने पूरे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर दी है और विश्व स्तर पर विभिन्न देशों के बीच प्रतिक्रियाओं का सिलसिला चल रहा है।
यह भी पढ़े : वेनेजुएला क्यों चाहता है अमेरिका? ट्रंप को मिलेगा बड़ा खजाना और भारत पर पड़ेगा ये असर…















