कोल्ड ड्रिंक के हैं शौकीन तो लगेगा झटका! GST सुनकर माथा हो जाएगा गर्म, पीना ही छोड़ देंगे!

अगर आप कोल्ड ड्रिंक या एनर्जी ड्रिंक के शौकीन हैं, तो अब आपके लिए ज्यादा खर्चा तय है। केंद्र सरकार ने इन पर 40% जीएसटी लागू कर दी है। यही नहीं, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला और कुछ लग्जरी आइटम भी इसी स्लैब में शामिल किए गए हैं।

क्या बदल गया?

  • जीएसटी काउंसिल ने सिन गुड्स (स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामान) पर 40% टैक्स का फैसला किया है।
  • इससे पहले पान मसाला, तंबाकू, शुगर वाले ड्रिंक और लग्जरी वाहन पर 28% टैक्स लगता था। अब इन्हें 40% स्लैब में डाला गया है।
  • इसमें शामिल हैं: सिगरेट, सिगार, चुरूट, गुटखा, चबाने वाला तंबाकू (जर्दा), अनमैन्युफैक्चर्ड तंबाकू, बीड़ी, सुगंधित तंबाकू और पान मसाला।

कार और मोटरसाइकिलें भी महंगी

  • पेट्रोल कारों में 1,200 सीसी से ऊपर और डीजल में 1,500 सीसी से ऊपर वाली गाड़ियां।
  • 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिलें और रेसिंग कारें।
  • इनके साथ-साथ मीठे, फ्लेवर्ड और कार्बोनेटेड पेय पदार्थ (कोल्ड ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक) पर भी 40% टैक्स लागू होगा।

रोजमर्रा के सामान पर राहत

  • दूध, पनीर, छेना, रोटी और पराठा जैसे रोजमर्रा के सामान पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगी।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कई दवाओं पर भी जीएसटी हटा दी गई है।
  • नई जीएसटी 22 सितंबर से लागू होगी।

शराब पर जीएसटी नहीं

  • शराब पर जीएसटी नहीं लगेगी। इसे पूरी तरह राज्य सरकारों के नियंत्रण में रखा गया है और राज्य अपने हिसाब से टैक्स लगाएंगी।

40% स्लैब में शामिल प्रमुख आइटम्स

  • पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू
  • सिगार, चुरूट, सिगारिलो
  • कार्बोनेटेड और कैफीन ड्रिंक
  • 1,200 सीसी (पेट्रोल) और 1,500 सीसी (डीजल) से बड़ी कारें
  • 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलें और रेसिंग कारें
  • ऑनलाइन जुआ और गेमिंग प्लेटफॉर्म

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें