‘हम काम नहीं कर रहें तो भाजपा से करा लीजिए…’ फोन पर ही नाराज हो गईं प्रिया सरोज

UP News : उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक ताजा ऑडियो क्लिप ने हलचल मचा दी है। इस वीडियो में मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज का एक बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति से सौर ऊर्जा लाइट लगाने की मांग पर चर्चा कर रही हैं। इस ऑडियो में सांसद संगठन, सांसद निधि के नियमों और प्राथमिकताओं का हवाला देते हुए स्पष्ट रूप से कहती हैं कि यदि क्षेत्रवासी मानते हैं कि वे काम नहीं कर रही हैं, तो वे भाजपा से काम करा लें।

रिपोर्ट के मुताबिक, मछलीशहर के राजू दुबे नामक व्यक्ति ने सांसद प्रिया सरोज को फोन कर भोलेनाथ मंदिर में सौर ऊर्जा की लाइट लगवाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा, “मैडम जी, हमारे यहां मंदिर है, वहां लाइट नहीं रहती। आप अपने सांसद निधि से एक सोलर लाइट लगवा दीजिए। आपकी बड़ी कृपा होगी।”

प्रिया सरोज ने स्पष्ट किया कि सांसद निधि से धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर और मस्जिद में लाइट की स्वीकृति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जहां लाइट पास होती है, वहीं लगती है, और केंद्र सरकार इसकी निगरानी करती है। राजू दुबे ने फिर अपने क्षेत्र के एक चौराहे पर लाइट लगाने की मांग की। इस पर सांसद ने कहा कि वह एप्लीकेशन भेज दें, बैठक में चर्चा होगी।

राजू दुबे ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में सांसद निधि से कोई काम नहीं हुआ है। इस पर प्रिया सरोज ने जवाब दिया कि वह संगठन से जुड़े नहीं हैं, न ही वे घर पर आती हैं और न ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि क्षेत्रवासी मानते हैं कि वे काम नहीं कर रही हैं, तो वे भाजपा से काम करा लें। बताया जा रहा है कि राजू दुबे बीजेपी का बूथ अध्यक्ष हैं, जो महमूदपुर गांव से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, उनका कहना है कि वे किसी पार्टी के किसी भी बड़े नेता के संपर्क में नहीं हैं और न ही उन्होंने बीजेपी की किसी बैठक में हिस्सा लिया है।

यह ऑडियो वायरल होते ही यूपी की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें नेताओं और राजनीतिक विश्लेषकों का भी बयान आ रहा है।

यह भी पढ़े : ‘हौसलों और हिम्मत की धरती है मणिपुर… दुर्भाग्य से हिंसा ने…’, पीएम मोदी ने बोलते-बोलते हुए भावुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें