
भोपाल की पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गैर-हिंदुओं को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि अगर मंदिर के आसपास कोई गैर-हिंदू प्रसाद बेचता मिले तो उसकी “ठुकाई करो।”
साध्वी प्रज्ञा ने कहा –
“विधर्मियों के हाथ की बनी चीज मत खाओ। मंदिर के आसपास अगर ऐसे लोग मिलें तो न उन्हें बेचने देंगे, न आने देंगे। घर में किसी भी विधर्मी को काम के लिए न बुलाएं, चाहे वो लाइट फिटिंग वाला हो, नल फिटिंग वाला हो या सफाई करने वाला। घर में हथियार रखो और जरूरत पड़े तो इस्तेमाल करो।”
महिलाओं को संबोधित करते हुए बोलीं –
छोला इलाके में दुर्गा वाहिनी पथ संचालन कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नवरात्र में ग्रुप बनाकर पता करो कि मंदिरों के आसपास प्रसाद कौन बेच रहा है। अगर कोई गैर-हिंदू मिले तो उसका विरोध करो।
उन्होंने आगे कहा –
“दुश्मन अगर घर की दहलीज पार करे तो बीच से काट दो। घर में हथियार रखो, उन्हें धारदार बनाकर रखो। जब हमारी बेटियों के साथ अपराध होते हैं तो हम पीड़ा महसूस करते हैं। जरूरत पड़े तो दुश्मन को सबक सिखाओ। हर घर में दुर्गा तैयार करो।”
गांधी और नेहरू पर भी साध्वी का हमला
साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी और पंडित नेहरू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा –
“आजादी बिना खड्ग, बिना ढाल के मिली – ये झूठ है। गांधी और नेहरू सिर्फ सत्ता के लालची थे। नेहरू को प्रधानमंत्री बनाकर देश के साथ कुठाराघात किया गया। वह न चरित्र से अच्छे थे, न नेतृत्व में। अंग्रेजों की चाटुकारिता करते थे और पेरिस में कपड़े धुलवाते थे।”