
- पाॅवर कारपोशन ने की अपील-समय से करा लें रिचार्ज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने कहा है कि जिन प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के अकाउंट पर नेगेटिव बैलेंस है, उन उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन कभी भी ऑटोमेटिक तरीके से स्वतः ही कट सकते हैं। कारपोरेशन ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे तत्काल अपने प्रीपेड मीटर में समुचित धनराशि का रिचार्ज करा कर अपना अकाउंट पॉजिटिव कर लें। इस समय आकर्षक ओ0टी0एस0 योजना चल रही है।
उसका लाभ लेकर अपना बकाया जमा कर दें। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निदेशक वाणिज्य प्रशांत वर्मा ने बताया कि उपभाेक्ताओं के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है और उन्हें इस असुविधा से बचने के लिए बैलेंस जरूर रखना चाहिए।










