
साल 1994 का वो ऐतिहासिक पल कौन भूल सकता है, जब सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस चमकते मुकाम के पीछे एक गहरा त्याग और सच्चा समर्थन छिपा था — और वो था सुष्मिता के पहले बॉयफ्रेंड रजत का।
जब बॉम्बे जाने से डर गईं सुष्मिता
दिग्गज एक्टर फारुख शेख के शो में बातचीत के दौरान सुष्मिता सेन ने यह खुलासा किया कि मिस इंडिया जीतने के बाद जब उन्हें मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग के लिए बॉम्बे जाना था, तो वे बेहद घबरा गई थीं।
“मैं दिल्ली में पली-बढ़ी थी। बॉम्बे मेरे लिए किसी विदेश जैसा था। मैं रोने लगी और मम्मी से कहा – मैं अकेले बॉम्बे नहीं जा सकती, मुझे ट्रेनिंग नहीं करनी।”
पहले बॉयफ्रेंड रजत ने छोड़ी नौकरी
सुष्मिता के मुताबिक, उस मुश्किल घड़ी में उनके बॉयफ्रेंड रजत ने न सिर्फ उनका हौसला बढ़ाया, बल्कि खुद की नौकरी दांव पर लगा दी।
“रजत बेनेटन कंपनी में काम करते थे। उन्होंने अपनी कंपनी से कहा कि या तो उन्हें एक महीने की छुट्टी दी जाए या वे इस्तीफा देंगे। जब कंपनी ने छुट्टी नहीं दी, तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी।”
इस साहसी फैसले ने सुष्मिता को बॉम्बे में वह मानसिक सहारा दिया जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा ज़रूरत थी।
एक महीने का साथ, उम्र भर का असर
सुष्मिता कहती हैं, “उस एक महीने में अगर रजत मेरे साथ नहीं होते, तो शायद मैं मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग ही पूरी नहीं कर पाती। आज जो भी हूं, उसमें उनका बहुत बड़ा हाथ है।”
यह बात सिर्फ एक ब्यूटी पेजेंट की नहीं, बल्कि सपनों के पीछे छिपे बलिदान और साथ की है।
मिस यूनिवर्स के बाद बॉलीवुड में एंट्र
सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद 1998 में फिल्म “जोर” से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें वे सनी देओल के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्में और वेब सीरीज़ में काम किया, लेकिन उनकी यह पहली जीत आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देती है।