सैलरी से पीएफ कटता है तो आपके पास भी है 7 लाख तक का बीमा, जानें कैसे मिलता है फायदा?

अगर आपकी सैलरी से हर महीने PF कटता है, तो आप सिर्फ भविष्य के लिए पैसा नहीं जोड़ रहे, बल्कि अपने आप 7 लाख रुपये तक के फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर के दायरे में भी आते हैं। हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों को इस अहम सुविधा की जानकारी ही नहीं होती।

देश में करोड़ों कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी सैलरी से PF की कटौती नियमित रूप से होती है। आमतौर पर लोग PF को सिर्फ रिटायरमेंट की बचत मानते हैं, लेकिन इसके साथ एक मजबूत सुरक्षा कवच भी जुड़ा हुआ है। यह सुविधा किसी अलग आवेदन या अतिरिक्त प्रीमियम के बिना अपने आप मिलती है।

EPFO अपने सदस्यों को एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) स्कीम के तहत यह लाभ देता है। जैसे ही आपका PF अकाउंट एक्टिव होता है, आप स्वतः इस इंश्योरेंस योजना के दायरे में आ जाते हैं। इसे EPF और EPS के बाद तीसरा बड़ा फायदा माना जाता है।

इस इंश्योरेंस के लिए कर्मचारी की सैलरी से कोई कटौती नहीं होती। पूरा प्रीमियम कंपनी की ओर से दिया जाता है। नियोक्ता हर महीने कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते (DA) का 0.5 प्रतिशत EDLI में जमा करता है।

अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु नौकरी के दौरान हो जाती है, तो उसके परिवार या नामांकित व्यक्ति को EDLI का लाभ मिलता है। यह कवर इस बात पर निर्भर नहीं करता कि घटना ऑफिस में हुई, घर पर या छुट्टी के दौरान—हर स्थिति में यह सुरक्षा लागू रहती है।

EDLI स्कीम के तहत न्यूनतम 2.5 लाख रुपये और अधिकतम 7 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। राशि का निर्धारण पिछले 12 महीनों की सैलरी और PF योगदान के आधार पर किया जाता है। सैलरी और योगदान जितना स्थिर होगा, कवर उतना बेहतर मिलेगा।

यह फ्री इंश्योरेंस कवर नौकरीपेशा लोगों और उनके परिवार के लिए बेहद अहम है, लेकिन अफसोस की बात है कि ज्यादातर कर्मचारी इससे अनजान हैं। अगर आपके परिवार या जान-पहचान में कोई PF मेंबर है, तो उसे इस फायदे के बारे में जरूर बताएं, ताकि मुश्किल वक्त में परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें