IPL 2025 दोबारा शुरू होगा तो बदल जाएंगे वेन्यू! इन चार शहरों में होंगे टूर्नामेंट के बचे हुए मैच…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह बड़ा फैसला 9 मई, शुक्रवार को लिया गया। बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि हालात सामान्य होने के बाद ही टूर्नामेंट दोबारा शुरू किया जाएगा।

इन चार शहरों में हो सकते हैं बचे हुए मुकाबले

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई फिलहाल हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और अगर एक हफ्ते बाद IPL दोबारा शुरू होता है, तो बाकी बचे मैचों का आयोजन सिर्फ चार शहरों में किया जा सकता है। ये चार शहर हैं:

  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • कोलकाता
  • हैदराबाद

इन शहरों को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत मानी जाती है और लॉजिस्टिक्स को भी बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है। हालांकि अंतिम फैसला भारत-पाक तनाव के हालात पर निर्भर करेगा।

मैच के दौरान अचानक खतरा, फिर फैसला

8 मई की रात धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था। पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10.1 ओवर ही खेल पाए थे कि उसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारत पर असफल हमले की खबरें सामने आईं। इसे देखते हुए बीसीसीआई ने तत्परता दिखाते हुए मैच को वहीं रद्द कर दिया और सभी दर्शकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली लाया गया

मैच रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ और क्रू मेंबर्स को स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के जरिए नई दिल्ली लाया गया। बीसीसीआई ने साफ किया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है और भविष्य में भी कोई भी फैसला इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: AI का लाइफ इंश्‍योरेंस व कोटक लाइफ पर प्रभाव : जेन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें