कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो सपा को परेशानी: सीएम योगी

 
बरेली को 933 करोड़ का तोहफा 132 परियोजनाओं का किया लोकार्पण,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अटल आवासीय विद्यालय का भव्य उद्घाटन

 
– सीएम ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग, कहा – शिक्षा है राष्ट्र की आधारशिला
– स्कूल चलो, संचारी रोग अभियान को सीएम की हरी झण्डी

भास्कर ब्यूरो
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार ने कसाइयों को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा, तो सपा नेताओं की नींद उड़ गई। वे मंगलवार को शहर स्थित बरेली कॉलेज मैदान में 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने प्रदेशव्यापी स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की और करीब 2500 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सीएम ने कहा पहले बरेली को सिर्फ झुमका से जोड़ा जाता था, लेकिन हमने इसे नाथ नगरी की असली पहचान दिलाई है। अब यहां विकास की गूंज है, दंगाइयों की चीख नहीं।

गोबर से दिक्कत और कसाइयों से मोहब्बत: सीएम

सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा सपा सरकार ने गायों को लावारिस छोड़ दिया था और अब कहते हैं कि गोबर से बदबू आती है। इन्हें असली दिक्कत गोबर से नहीं, कसाइयों की कमाई से थी। हमने जब कसाइयों की दुकानें बंद करवाईं और उन्हें जहन्नुम का टिकट थमा दिया। तो इन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि अब सरकार 14 लाख गोवंश की देखभाल कर रही है और किसानों को गोवंश पालने पर 1500 रुपये महीना दे रही है।सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले बरेली में हर साल 8-10 दंगे होते थे। लेकिन अब पिछले 8 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगाइयों की हालत अब चूहों जैसी हो गई है, जो बिल में घुसकर कांप रहे हैं। उन्हें पता है कि अगर बाहर निकले, तो जो उनके बाप-दादा ने कमाया था- वह गरीबों में बंट जाएगा।

इंसेफेलाइटिस को किया अलविदा, 2500 नई एंबुलेंस को दिखाई हरी झण्डी

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी यूपी में इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी से हर साल सैकड़ों लोग मरते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने 8 सालों में इसे पूरी तरह खत्म कर दिया। उन्होंने कहा अब कोई बच्चा इस बीमारी से नहीं मरता, क्योंकि हमने इलाज से ज्यादा बचाव पर ध्यान दिया है। सीएम ने बरेली से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करते हुए कहा 2017 में जब हमने देखा कि यूपी के सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता है, तो इसे सुधारने का फैसला किया। तब 1.34 करोड़ बच्चों ने नामांकन कराया था, लेकिन 60% बच्चे कभी स्कूल ही नहीं जाते थे। अब हर साल सरकार 1.91 करोड़ बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दे रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे इस अभियान में जुड़ें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे।


सीएम ने बताया कि 2017 से पहले 108 एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 17 से 19 मिनट था, लेकिन अब यह घटकर 7 मिनट से कम हो गया है। इस सुधार को और बेहतर करने के लिए बरेली 2500 नई एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा सीएम ने बरेली से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की और कहा बरेली, बदायूं और पीलीभीत मलेरिया के लिए संवेदनशील हैं, आगरा के आसपास डेंगू, वाराणसी में कालाजार और झांसी में चिकनगुनिया का खतरा रहता है। अब सरकार इन बीमारियों के खात्मे के लिए कमर कस चुकी है। नाथ नगरी से चला कोई भी अभियान कभी विफल नहीं होता।

नौनिहालों की फिक्र छोड़िए, अब सरकार संभालेगी जिम्मेदारी: सीएम योगी

नबावगंज, बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देहात के नबावगंज में 73.25 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि अब नौनिहालों की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। स्कूल बैग और चॉकलेट पाकर बच्चे फूले नहीं समाए। सीएम ने कहा कि यह विद्यालय पीएम मोदी के विजन का हिस्सा है और इसमें श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने विद्यालय के भव्य परिसर का निरीक्षण भी किया और छात्रों से संवाद स्थापित किया।
सीएम योगी ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्तों की नींव मजबूत करने का मंच भी बनेगा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी जरूरतों का जायजा लिया और कहा कि यह विद्यालय उनकी जिंदगी को नया आयाम देगा।
सीएम ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय एक इंटीग्रेटेड कैंपस है, जहां छात्रों और शिक्षकों के लिए रहने की उत्तम व्यवस्था है। यहां स्टेडियम, इंडोर गेम्स, लाइब्रेरी, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और बेहतरीन खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
सीएम ने घोषणा की कि हर जिले में सीएम कम्पोजिट विद्यालय खोले जाएंगे, जहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा एक ही कैंपस में दी जाएगी।

सीएम ने गौशाला में पहुंचकर गायों को गुड़ खिलाया, किया निरीक्षण

सीएम योगी ने अटल आवासीय विद्यालय के निकट स्थित वृहद गौसंरक्षण केंद्र का भी दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौ माताओं को चारा और गुड़ खिलाया।

इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, भाजपा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम, बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. एमपी आर्य, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई