
अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 676 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2025 तय की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा की बात करें तो आवेदनकर्ता की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwD) के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इच्छुक अभ्यर्थी IDBI की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in या सीधे आवेदन लिंक https://ibpsonline.ibps.in/idbiamapr25 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1050 है।
- जबकि SC / ST / PwD श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क ₹250 निर्धारित किया गया है।
परीक्षा तिथि
IDBI बैंक ने इस भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 8 जून 2025 तय की है। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कौन होगा भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान, विराट ने दिया बीसीसीआई को झटका, जानिए पूरी कहानी…