ICC ने की महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा

New Delhi : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस सप्ताह होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है। दोनों मुकाबलों में महिला अंपायरों और रेफरियों की सशक्त टीम जिम्मेदारी निभाएगी।

पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच में एलोइस शेरेडन और जैक्लिन विलियम्स ऑन-फील्ड अंपायर होंगी। शेरेडन पहले भी ग्रुप चरण में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में अंपायर रह चुकी हैं, जिसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच की भी निगरानी की थी।

विलियम्स ने ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के दो-दो मैचों में अंपायरिंग की थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की भारत और बांग्लादेश पर जीत और इंग्लैंड के भारत पर जीत व ऑस्ट्रेलिया से हार वाले मुकाबले शामिल हैं।

इस मैच के अन्य अधिकारी होंगे:

तीसरे अंपायर: वृंदा राठी

चौथे अंपायर: क्लेयर पोलोसाक

मैच रेफरी: जी.एस. लक्ष्मी

दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और मेजबान भारत के बीच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में लॉरेन एजनबैग और सू रेडफर्न ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगी।

दक्षिण अफ्रीका की एजनबैग भारत की टीम के लिए जानी-पहचानी हैं। उन्होंने भारत के ग्रुप मैचों में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अंपायरिंग की थी। इंग्लैंड की रेडफर्न ने उस ग्रुप मैच में अंपायरिंग की थी, जिसमें एलिसा हीली की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन-चेज़ दिलाया था।

दूसरे सेमीफाइनल के अन्य अधिकारी होंगे:

तीसरे अंपायर: किम कॉटन

चौथे अंपायर: निमाली परेरा

मैच रेफरी: मिशेल परेरा

आईसीसी ने कहा कि महिला अंपायरों और रेफरियों की यह मजबूत उपस्थिति खेल में महिला प्रतिनिधित्व और समान अवसरों के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान

जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें