
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) कल, 6 जुलाई 2025 को सीए मई सत्र के लिए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
रिजल्ट किस समय होगा जारी?
- CA फाइनल और इंटरमीडिएट का परिणाम – दोपहर 2 बजे
- CA फाउंडेशन का परिणाम – शाम 5 बजे
- टॉपर्स के नाम और पास प्रतिशत की भी घोषणा साथ में की जाएगी।
उत्तीर्ण होने के लिए जरूरी अंक
- हर पेपर में कम से कम 40% अंक जरूरी हैं।
- फाउंडेशन परीक्षा में कुल मिलाकर 55% अंक आवश्यक।
- इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 50% अंक जरूरी।
- यदि कोई एक पेपर में भी न्यूनतम अंक नहीं लाता, तो उस ग्रुप में फेल माना जाएगा।
परीक्षा तिथियां (मई 2025 सत्र)
- फाइनल ग्रुप 1: 2, 4, 6 मई
- फाइनल ग्रुप 2: 8, 10, 13 मई
- इंटर ग्रुप 1: 3, 5, 7 मई
- इंटर ग्रुप 2: 9, 11, 14 मई
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- icai.nic.in वेबसाइट खोलें
- “CA Final / Intermediate / Foundation May 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या भरें
- कैप्चा कोड दर्ज करें
- Submit पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट या स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें
ये भी पढ़े – सरकार ने उपभोक्ताओं से भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणित हेलमेट के उपयोग का किया आग्रह