
नई दिल्ली : IBPS PO Exam 2025 बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन IBPS जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
PET कॉल लेटर पहले ही जारी
आईबीपीएस ने प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग PET के लिए कॉल लेटर 11 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड भी आज या अधिकतम कल तक ibps.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। आमतौर पर आईबीपीएस परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है।
मेंस परीक्षा की तारीख तय
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मेंस परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा। आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी।
IBPS PO Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार निम्न स्टेप्स के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CRP-PO,MT सेक्शन में जाएं और उस पर क्लिक करें।
- Download IBPS PO Prelims Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें यह लिंक केवल एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही सक्रिय होगा।
- मांगी गई डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर,रोल नंबर और जन्म तिथि,पासवर्ड दर्ज करें, फिर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें और परीक्षा दिवस पर साथ लेकर जाएं।
एडमिट कार्ड पर ये डिटेल्स जरूर जांचें
डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड को ध्यान से जांच लें और अगर कोई गलती हो तो तुरंत सुधार के लिए आईबीपीएस से संपर्क करें। एडमिट कार्ड पर निम्न जानकारी होगी
उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर
परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और रिपोर्टिंग समय
परीक्षा केंद्र का पूरा पता
उम्मीदवार का फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश
अनिवार्य फोटो आईडी प्रूफ से जुड़ी जानकारी
डाउनलोड करने में परेशानी हो तो क्या करें?
परीक्षा के करीब लाखों उम्मीदवार एक साथ वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे, जिससे सर्वर स्लो या क्रैश होने की संभावना रहती है। ऐसे में आप ये उपाय अपना सकते हैं
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दोबारा चेक करें।
- इंटरनेट कनेक्शन और ब्राउज़र बदलकर देखें।
- भीड़भाड़ वाले समय से बचने के लिए देर शाम या रात को लॉगिन करने का प्रयास करें।
- फिर भी समस्या बनी रहे तो सीधे IBPS हेल्पडेस्क से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल