IBPS PO 2025 : इस बार परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े बदलाव…फॉर्म भरने से पहले जान लें ये जानकारियां

बैंकिंग क्षेत्र में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के तौर पर करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए IBPS PO 2025 भर्ती एक बड़ा अवसर लेकर आई है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने इस वर्ष की PO भर्ती का अधिसूचना जारी कर दी है और पंजीकरण प्रक्रिया चालू है, जो 21 जुलाई 2025 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस बार परीक्षा पैटर्न में हुआ है बदलाव

IBPS ने इस बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पैटर्न में अहम बदलाव किए हैं। जानिए नया स्ट्रक्चर:

प्रारंभिक परीक्षा में ये बदलाव हुए हैं

विषयपहले अंकअब अंक
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड3530
रीजनिंग एबिलिटी3040
अंग्रेजी भाषा3030

कुल प्रश्न: 100
कुल समय: 60 मिनट
कोई बदलाव नहीं हुआ है कुल प्रश्नों और समय में, सिर्फ अंक वितरण बदला है।

मुख्य परीक्षा में ये बदलाव हुए हैं

विषयपहलेअब
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड45 Qs (60 Min)40 Qs (50 Min)
जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस40 Qs (35 Min)35 Qs (25 Min)
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन60 अंक50 अंक
अंग्रेजी भाषाकोई बदलाव नहीं

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या: 155 से घटाकर 145
परीक्षा अवधि: 180 मिनट से घटाकर 160 मिनट
वर्णनात्मक अंग्रेजी टेस्ट (Essay & Letter): पहले जैसा ही रहेगा

IBPS PO 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां:

घटनातिथि
पंजीकरण की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
प्रारंभिक परीक्षाअगस्त 2025
परिणाम (प्रारंभिक)सितंबर 2025
मुख्य परीक्षाअक्तूबर 2025
मुख्य परीक्षा परिणामनवंबर 2025
साक्षात्कार (इंटरव्यू)दिसंबर 2025 – जनवरी 2026
अनंतिम नियुक्ति (Provisional Allotment)जनवरी/फरवरी 2026

कैसे करें तैयारी?

  • नए परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाएं।
  • समय प्रबंधन और मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस बढ़ाएं।
  • रीजनिंग स्कोरिंग बन गया है, इस पर अधिक फोकस करें।
  • IBPS की आधिकारिक गाइडलाइंस पढ़कर सिलेबस अपडेट रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु