IAS संजय गुप्ता बने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता (1988) को नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वह पहले की तरह रोपवेज़ एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एचपी लिमिटेड के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर का प्रभार भी संभालते रहेंगे। आदेशों के तहत आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत (एचपी:1993) को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि संजय गुप्ता मुख्यमंत्री के संपूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण और पर्यवेक्षण में काम करेंगे। उन्हें रैंक, हैसियत और जिम्मेदारियों के लिहाज से मुख्य सचिव के पद के समकक्ष माना जाएगा।

संजय गुप्ता हिमाचल कैडर के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में मुख्य सचिव की दौड़ में भी उनका नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। वह 1988 बैच के अधिकारी हैं और उनसे जूनियर सभी अधिकारी प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना बीते दिन मंगलवार को छह माह का सेवा विस्तार पूरा करने के बाद सेवानिवृत्ति हो गए। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक नए मुख्य सचिव की घोषणा नहीं की है।

मुख्य सचिव की दौड़ में फिलहाल 1993 बैच के आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत हैं। राज्य सरकार द्वारा नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर जल्द फैसला लिए जाने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें