महोबा : 2015 बैच की आईएएस गजल भारद्वाज बनी महोबा की नई जिलाधिकारी

महोबा। महोबा जिले को अब एक नई जिलाधिकारी मिल गई हैं। 2015 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी गजल भारद्वाज महोबा की जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त हुई हैं।

गजल भारद्वाज ने अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से की है।गजल ने अपने करियर की शुरुआत के बाद से ही प्रशासनिक अनुभव हासिल किया है। उन्होंने पहले रामपुर में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के रूप में काम किया और इसके बाद बुंदेलखंड के ललितपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत रहीं।

हाल ही में, वह उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव के पद पर कार्यरत थीं, जहां से उन्हें महोबा जिले की जिलाधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। गजल भारद्वाज की नियुक्ति से महोबा जिले में प्रशासनिक कामकाज में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories