‘ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी, जुबान पर काबू रखूंगा…’, दिल्ली कॉन्सर्ट से वायरल हुए ‘अश्लील’ वीडियो पर हनी सिंह ने मांगी माफी

Mumbai : पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह ने दिल्ली की ठंड और इंटीमेसी को लेकर भद्दे और आपत्तिजनक बयान दिए जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था। मामला बढ़ता देख उन्होंने अपनी सफाई पेश की है। इसके अलावा उन्होंने माफी भी मांगी है।

हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ”भूल चूक माफ. मेरा माफीनामा।’

हनी सिंह ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई

हनी सिंह वीडियो में कहते हैं, ‘सुबह से मेरा एक वीडियो एडिट करके इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल किया जा रहा है, जो काफी लोगों को काफी आपत्तिजनक लग रहा है। मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं। मैं ननकू और करण के शो पर सिर्फ एक गेस्ट था। इस शो पर जाने से तकरीबन 2 दिन पहले ही मैं कुछ गायनाकॉलोजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से मिला था। उनसे मिलकर ये पता चला कि नई पीढ़ी के युवाओं में सेक्सुअली ट्रांसमिटिड बीमारियां खूब फैल रही हैं। जिसके बाद मैंने स्टेज से ही जेन जी युवाओं को सलाह दी। मेरा मकसद केवल युवाओं को अवेयर करना था।’

मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा- रैपर

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। इंसान एक गलतियों का पुतला है। मैं कोशिश करूंगा कि मैं ऐसी गलती दोबारा न करूं। मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा और कोशिश करूंगा कि ऐसी बात दोबारा न बोलूं। मुझे इस बात का भी ख्याल रहेगा कि ये बात गलत तरीके से एडिट करके भी वायरल की जा सकती है। बहरहाल, आप सभी से मांफी मांगता हूं। आपका अपना यो यो हनी सिंह को अपना प्यार देते रहिए।’

किस बयान पर मचा है बवाल?

हनी सिंह ने दिल्ली की ठंड का जिक्र करते हुए कहा था कि इसमें इंटीमेट होना अच्छा लगता है। इसके बाद उन्होंने कुछ और बातें भी कही और एक गाली और अपशब्द का इस्तेमाल किया था।  इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स ने कहा कि एक बड़े कलाकार से इस तरह की भाषा और मंच पर इस तरह के शब्द किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें